उत्तराखंड के तीन शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, कुमाऊं से भाष्करानंद पांडे ने बढ़ाया मान

हल्द्वानी/कालाढूंगी, अमृत विचार। कोटाबाग ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करानंद पांडे को भारत सरकार की एक संस्था की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार के लिए देशभर के 91 शिक्षा अधिकारियों को चुना गया है। उत्तराखंड में तीन अधिकारियों को यह सम्मान मिला है। भाष्करानंद पांडे कुमाऊं के एकमात्र शिक्षा अधिकारी …
हल्द्वानी/कालाढूंगी, अमृत विचार। कोटाबाग ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करानंद पांडे को भारत सरकार की एक संस्था की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार के लिए देशभर के 91 शिक्षा अधिकारियों को चुना गया है। उत्तराखंड में तीन अधिकारियों को यह सम्मान मिला है। भाष्करानंद पांडे कुमाऊं के एकमात्र शिक्षा अधिकारी हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
भारत सरकार की सर्वोदय संस्था राष्ट्रीय शैक्षिक योजना व प्रशासन संस्थान (नीपा) की ओर से शैक्षिक संस्थानों के अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है। इस बार जारी 91 अधिकारियों की सूची में उत्तराखंड से हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करानंद पांडे और उत्तरकाशी नौगांव के उप शिक्षा अधिकारी अमित चौहान को चुना गया है।
गुरुवार को हुए वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने सभी शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया। डॉ. सरकार ने अधिकारियों से नवाचार पर और अधिक कार्य करने का आह्वान किया। जिससे भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के और अच्छे परिणाम आ सकें। कार्यक्रम में नीपा के वाइस चांसलर प्रो. एनबी वर्गीस, प्रो. कुमार सुरेश आदि भी मौजूद रहे।