बरेली: स्मैक तस्कर की जमानत अर्जियों को कोर्ट ने किया खारिज

बरेली: स्मैक तस्कर की जमानत अर्जियों को कोर्ट ने किया खारिज

बरेली,अमृत विचार। स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह ने स्मैक तस्कर फतेहगंज पूर्वी के पढेरा निवासी वाजिद उर्फ खन्ना की दो मामलों में पेश जमानत अर्जियों को निरस्त कर दिया। विशेष लोक अभियोजक अमित बिसारिया ने बताया कि 13 मार्च 2021 को फरीदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन …

बरेली,अमृत विचार। स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह ने स्मैक तस्कर फतेहगंज पूर्वी के पढेरा निवासी वाजिद उर्फ खन्ना की दो मामलों में पेश जमानत अर्जियों को निरस्त कर दिया। विशेष लोक अभियोजक अमित बिसारिया ने बताया कि 13 मार्च 2021 को फरीदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगो को शक होने पर रोका था, जिसमें से एक फरार हो गया था।

पकड़े गये दो व्यक्तियों से 45-45 ग्राम स्मैक मिली थी। पूछताछ में अपना नाम नाजिर खां व रहीश बताया व फरार हुए व्यक्ति का नाम वाजिद उर्फ खन्ना बताया था, इसके अलावा फरीदपुर पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक के साथ वाजिद उर्फ खन्ना को 26 जनवरी को रजपुरी भगवन्तापुर की तरफ से आते हुए दबोचा था। अभियोजन ने तर्क दिया कि वाजिद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अन्य मामले भी दर्ज है।

ये भी पढ़ें-

मुरादाबाद: अबकी बार किसान सिखाएंगे सरकार को सबक- राकेश टिकैत