अयोध्या: नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य प्रेक्षकों की निगरानी में हुआ शुरू

अयोध्या: नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य प्रेक्षकों की निगरानी में हुआ शुरू

अयोध्या। अयोध्या जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद बुधवार से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य प्रेक्षकों की निगरानी में शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्धारित नामांकन कक्षों में यह कार्य शुरू किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अयोध्या विधानसभा …

अयोध्या। अयोध्या जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद बुधवार से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य प्रेक्षकों की निगरानी में शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्धारित नामांकन कक्षों में यह कार्य शुरू किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक डॉ. जगदीश की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर राम कुमार शुक्ला द्वारा स्कूटनी कार्य किया जा रहा है। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक  मृत्युंजय कुमार बरनवाल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग प्रसाद लगे हैं।

वहीं गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक प्रवीण कुंडलिक पुरी की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्कूटनी कार्य हो रहा है। नामांकन पत्रों की स्कूटनिंग का कार्य गुरुवार तक चलेगा।

पढ़ें- अयोध्या परिक्षेत्र से 10151 पुलिस कर्मी करेगें पोस्टल बैलेट से मतदान, आईजी ने किया आह्वान