रायबरेली: कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही खुले सभी स्कूल और कॉलेज, बोर्ड परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई से मिला छुटकारा

रायबरेली: कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही खुले सभी स्कूल और कॉलेज, बोर्ड परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई से मिला छुटकारा

रायबरेली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही सोमवार से स्कूल और कालेज खुल गए। वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की पढ़ाई सुचारु रूप से फिर से शुरू हो गई। पहले चरण में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया गया। सभी स्कूल संचालकों ने कोविड प्रोटोकाल के …

रायबरेली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही सोमवार से स्कूल और कालेज खुल गए। वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की पढ़ाई सुचारु रूप से फिर से शुरू हो गई। पहले चरण में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया गया। सभी स्कूल संचालकों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत कक्षाओं का संचालक कराया। सरकार के फैसले से जिले के करीब दो लाख छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई से छुटकारा मिल गया है।

2022 का पहला दिन मुश्किल भरा रहा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ गई जिस कारण  सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया। शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को पहले 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।

बाद में इसे 23 जनवरी, फिर 30 जनवरी और छह फरवरी तक कर दिया गया। हालांकि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश पहले से घोषित था। कोरोना के प्रसार के कारण इन स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के बाद बंद कर दिया गया।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कक्षा नौ से उच्च शिक्षा तक आफ लाइन कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी जिसके चलते इन कक्षाओं का सोमवार से संचालन शुरू है गया।

जिले में कक्षा 9 से 12 तक शैक्षिक व्यवस्था पर नजर

शासकीय स्कूल – 41

अशासकीय स्कूल – 46

सवित्तपोषित स्कूल – 245

कुल विद्यालय – 332

अन्य बोर्ड – 50

उच्चतर शिक्षण संस्थान – 100

15 से 17 साल के टीकाकरण की स्थिति

कक्षा 9 से 12 तक – 1.20 लाख

उच्च शिक्षा- 80 हजार

स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य- 2.05 लाख

टीकाकरण – 1.98 लाख

शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों को कोविड प्रोटोकाल के तहत खोला गया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। साथ ही अध्ययनरत बच्चों को टीका लगवाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। –ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक

पढ़ें- देश में कोविड-19 के 83,876 नए केस, 895 मरीजों की मौत