मुरादाबाद : नहीं बता पाए कहां से लाए रकम, 88 लाख रुपये हुए जब्त

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में अवैध तरीके से होने वाली धन की आवक को रोकने में मंडल की पुलिस को सफलता मिली है। पूरे मंडल में पुलिस के अलावा दौड़ रही अन्य टीमों ने आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक 87 लाख 73 हजार 330 रुपये की धनराशि बरामद की है। यह …
मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में अवैध तरीके से होने वाली धन की आवक को रोकने में मंडल की पुलिस को सफलता मिली है। पूरे मंडल में पुलिस के अलावा दौड़ रही अन्य टीमों ने आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक 87 लाख 73 हजार 330 रुपये की धनराशि बरामद की है। यह रकम वह है, जिसके संबंध में लोग सही जानकारी नहीं दे सके हैं। धनराशि जब्तीकरण के मामले में जहां सम्भल जिला अव्वल है, वहीं बिजनौर फिसड्डी चल रहा है।
अमूमन हर चुनाव में प्रत्याशी पैसा पानी की तरह बहाते हैं। वोटरों को लुभाने के लिए नगद देने के साथ ही दावतों में भी लाखों रुपये खर्च करने में पीछे नहीं रहते। वोटों के ध्रुवीकरण में रुपयों को लेकर होने वाले खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त नियम बना दिए हैं। आयोग ने चुनाव में खर्च होने वाली एक निर्धारित धनराशि तय कर दी है, जिसका ब्योरा प्रत्याशियों को समय-समय पर प्रेक्षक को देना होता है। इसके अलावा बिना साक्ष्य के रकम इधर से उधर ले जाने वालों पर भी शिकंजा कसने के आदेश दिए गए हैं।
आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक हुई कार्रवाई के तहत पूरे मंडल में पुलिस ने 87 लाख 73 हजार 330 रुपये की धनराशि बरामद की है। इसमें संभल में सबसे अधिक 39 लाख 10 हजार 320 रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि बिजनौर में सबसे कम 5500 रुपये की बरामदगी हुई है। बरामद रकम को कोषागार में जमा करा दिया गया है। साक्ष्य दिखाने के बाद ही यह रकम रिलीज की जाएगी।
बिना साक्ष्य लेकर चलें रकम तो हो सकती है पूछताछ
सहालग के दौर के बीच चुनावी समर भी चरम पर है। लिहाजा आयोग ने कैश लाने और ले जाने की सीमा तय कर दी है। अगर 50 हजार से अधिक की रकम लेकर चल रहे हैं तो उसके साक्ष्य भी अपने पास रखने अनिवार्य होंगे। साक्ष्य न दिखा पाने की स्थिति में कैश जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जांच की लंबी प्रक्रिया का सामना भी करना पड़ेगा। आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस ने अवैध तरीके से होने वाली धन की आवक को रोकने के आदेश कर दिए हैं। इसके लिए पुलिस के अलावा अन्य टीमों का गठन भी किया गया है।
जिलेवार बरामदगी का विवरण
जिला रकम
मुरादाबाद 17,77,510 रुपये
बिजनौर 5,500 रुपये
रामपुर 13,70,000 रुपये
अमरोहा 17,10,000 रुपये
संभल 39,10,320 रुपये
यह है सजा का प्रावधान
10 लाख से अधिक रकम होने पर आयकर विभाग पड़ताल करेगा। दस्तावेज दिखाने पर इनकम टैक्स भुगतान की जांच होगी। वहीं अगर बरामद की गई रकम चुनाव से संबंधित है तो उसे चुनाव आयोग के सुपुर्द कर दिया जाएगा। अगर कैश कारोबार से जुड़ा है और कोई दस्तावेज नहीं हैं तो जुर्माना अदा न करने पर छह माह से लेकर दो साल तक की जेल भी हो सकती है।
आचार संहिता के दौरान कैश ले जाते समय बरतें ये सावधानी
- एटीएम से रकम निकाली है तो पर्ची साथ रखें।
- एटीएम से कैश निकालते समय पर्ची नहीं निकल रही तो मोबाइल पर आए मेसेज को सुरक्षित रखें।
- बैंक से रकम निकालने के बाद विदड्रॉल की फोटोकॉपी पास रखें और अपडेट पासबुक भी रखें।
- किसी फर्म या कारोबारी से लेनदेन से संबंधित रकम है तो रसीद या बिल रखें।
- रकम बड़ी है तो उसे कहां से कहां ले जा रहे हैं, इसका प्रपत्र भी होना चाहिए।
- अगर संभव हो तो गूगल पे व पेटीएम समेत ऑनलाइन पेमेंट के तरीके अपनाएं।
अवैध तरीके से धन की आवक रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक पूरे मंडल में चेकिंग के दौरान करीब 88 लाख रुपये जब्त भी किए गए हैं। अभियान लगातारी जारी है। -शलभ माथुर, डीआईजी