Karishma Tanna Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे करिश्मा-वरुण, देखिए जयमाला से फेरों तक के इनसाइड फोटो…

Karishma Tanna Wedding Photos:  शादी के बंधन में बंधे करिश्मा-वरुण, देखिए जयमाला से फेरों तक के इनसाइड फोटो…

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर फेस करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस 5 फरवरी को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे ली हैं। दोनों की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर ताबड़ तोड वायरल हो रही हैं। करिश्मा तन्ना ने अपने …

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर फेस करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस 5 फरवरी को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे ली हैं।

दोनों की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर ताबड़ तोड वायरल हो रही हैं। करिश्मा तन्ना ने अपने खास दिन पर लाइट पिंक कलर का सुंदर लहंगा चुना, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

इस लहंगे के साथ उन्होंने भारी चोकर, इयररिंग्स, शीश पट्टी पेयर किया।

वहीं वरुण ने व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ पीच कलर के साफा पहना। करिश्मा और वरुण अपने लाइट कलर के वेडिंग आउटफिट बहुत प्यारे लग रहे हैं।

हल्दी से लेकर मेहंदी तक करिश्मा ने अपने सारे फंक्शन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने शादी होते ही अपनी और वरुण की फोटोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं।