हरदोई: ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर सड़क पर टांगा, जताई नाराजगी…

हरदोई: ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर सड़क पर टांगा, जताई नाराजगी…

हरदोई। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच घमासान युद्ध मचा हुआ है। सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार जनता को तमाम वायदों और दावों के साथ अपने अपने पक्ष में करने ने जुटे हुए हैं। लेकिन चुनावी शोरगुल के बीच सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में एक गांव के ग्रामीणों ने विकास के नाम …

हरदोई। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच घमासान युद्ध मचा हुआ है। सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार जनता को तमाम वायदों और दावों के साथ अपने अपने पक्ष में करने ने जुटे हुए हैं। लेकिन चुनावी शोरगुल के बीच सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में एक गांव के ग्रामीणों ने विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किये जाने पर सामूहिक मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया। ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार का निर्णय किए जाने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाने में जुटा हुआ है।

पाली नगर से सटे ख़्वाजगीपुर गांव की मुख्य सड़क पिछले कई सालों से कीचड़ में तब्दील है। यह सड़क धर्मपुर और ख़्वाजगीपुर के ग्रामीणों को पाली कस्बे से जोड़ती है। लेकिन इस सड़क पर न तो नालियां है, और न ही सड़क ठीक-ठाक स्थित में है। जिसके चलते इस सड़क पर साल के 12 महीने जलभराव रहता है । स्थानीय ग्रामीणों को इस सड़क से होकर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि ग्रामीणों की माने तो पिछले चुनाव में नेताओं ने इस सड़क को बनवाने का वादा किया था, लेकिन 5 साल बीतने के बाद एक बार फिर से चुनाव आ गए। लेकिन इस सड़क का उद्धार नहीं हो सका, और सड़क आज भी बदहाली का शिकार हैं।

ग्रामीण सोनू, हरिशंकर, सुखराम, रामकुमार, विकट सिंह, फूल सिंह, वेद राम, रामतीरथ आदि ने बताया कि उन्होंने सड़क नहीं बनने पर सामूहिक तौर पर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

इन ग्रामीणों ने कहा कि ” जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं ” और इन ग्रामीणों ने अपने निर्णय से प्रशासन को अवगत कराने के लिए सड़क पर बैनर भी टांग दिया है। हालांकि ग्रामीणों के इस निर्णय की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें- चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए रोड शो, वाहन रैलियों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई