बरेली: तेजी से घट रहा संक्रमण का ग्राफ, महज 15 संक्रमित

बरेली: तेजी से घट रहा संक्रमण का ग्राफ, महज 15 संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दम तोड़ती नजर आ रही है। बीते एक माह में जहां रोजाना 200 से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ अनुराग गौतम के शनिवार को महज 15 मरीजों …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दम तोड़ती नजर आ रही है। बीते एक माह में जहां रोजाना 200 से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ अनुराग गौतम के शनिवार को महज 15 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते दिनों की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है। हालांकि आगामी चुनाव के दौरान संक्रमण बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: युवक का सिर फोड़ा, कोच व उसके साथियों पर रिपोट दर्ज