बरेली: प्रशिक्षण में साहब ने सिर्फ अपनों को दिया खाना… बेसिक के कर्मचारी रह गए भूखे

बरेली: प्रशिक्षण में साहब ने सिर्फ अपनों को दिया खाना… बेसिक के कर्मचारी रह गए भूखे

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुई कर्मचारियों की ट्रेनिंग को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई। किसी भी तरह की कोई समस्या न आए इसका खास ध्यान रखा गया। मगर ट्रेनिंग के पहले दिन ही खाने को लेकर माहौल बिगड़ गया। प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को दिया गया खाना कम पड़ गया। …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुई कर्मचारियों की ट्रेनिंग को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई। किसी भी तरह की कोई समस्या न आए इसका खास ध्यान रखा गया। मगर ट्रेनिंग के पहले दिन ही खाने को लेकर माहौल बिगड़ गया। प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को दिया गया खाना कम पड़ गया। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को खाना ही नहीं मिला। जिस पर उनका गुस्सा फूट गया। कर्मचारियों का कहना था कि वह सुबह 8 बजे से ड्यूटी पर लगे हुए है। मगर उन्हें खाने को कुछ भी नहीं दिया गया।

ट्रेनिंग में कराने वालों के लिए थी खाने की व्यवस्था
जीआईसी में जो कर्मचारी अन्य कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग करा रहे है। या फिर उनकी व्यवस्था में सुबह से लगे है। जिसमें मास्टर ट्रेनर से लेकर उपस्थिति लगाने वाले तक शामिल थे। इन कर्मचारियों के लिए प्रशासन की तरफ से खाने का इंतजाम किया गया था। मगर वह खाना कम पड़ गया और बेसिक के अधिकांश कर्मचारी भूखे ही रह गए। बाद में भी प्रशासन की तरफ से उन्हें खाना नहीं मंगा कर दिया गया।

किसी ने अनाउंस किया तो हो गया गड़बड़
इस बारे में जब बीएसए विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाना कम नहीं था। मगर किसी व्यक्ति ने यह अनांउस कर दिया कि जिन्हे खाना चाहिए वह खाना ले लें। बाद में यह शिकायत नहीं होगी कि उन्हें खाना नहीं मिला। जिसके बाद खाना लेने के लिए वो लोग भी आ गए जो ट्रेनिंग लेने आए थे। जबकि उनके लिए खाने की व्यवस्था नहीं थी। इस वजह से कर्मचारियों के लिए खाना कम पड़ गया।

बीएसए बोले- हमनें खिला दिया था खाना
बीएसए विनय कुमार आगे बताया कि किसी भी कर्मचारी को भूखे काम नहीं करने दिया गया। जिन्हें खाना नहीं मिल पाया उनके लिए उन्होंने खुद खाना मंगाकर खिलाया है। अब सभी लोग खाना खा चुके है। बहरहाल, इस व्यवस्था से कर्मचारी आहत है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: चुनाव प्रशिक्षण में आइए, भीड़ लगाइए, और बूस्टर किट ले जाइए… कोरोना नहीं आएगा पास!