24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जारी हुआ सीरीज का पूरा शेड्यूल

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जारी हुआ सीरीज का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। मार्च 2022 में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आखिरी बार 1998 …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। मार्च 2022 में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया चार मार्च से पांच अप्रैल के बीच पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा।

कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी और एक दिन के लिए आइसोलेशन में रहेगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम चार्टर्ड उड़ान भरने से पहले अपने घर में ही आइसोलेशन पूरा कर लेगी। एक दिन के पृथकवास के बाद मेहमान टीम रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अपना प्रशिक्षण सत्र शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें : शीतकालीन ओलंपिक खेलों पर कोरोना का साया, 21 नए मामले आए सामने

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने पाकिस्तान सरकार को दिया धन्यवाद
दौरे को मंजूरी मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि, मैं पीसीबी के साथ-साथ पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई दोनों सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी ने मिलकर 24 साल बाद फिर से इस दौरे को आगे बढ़ाया। यह एक ऐतिहासिक अवसर है और खेल के वैश्विक विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं दौरे की योजना बनाने में सहयोग करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बधाई देता हूं।

रावलपिंडी में खेले जाएंगे पांच मैच
सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। आखिरी दो टेस्ट कराची और लाहौर में होंगे। तीन वनडे और एक टी-20 का आयोजन रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच सात मैचो में से पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ी एक दिन के आइसोलेशन में रहेंगे।

पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा शेड्यूल
27 फरवरी – इस्लामाबाद में आगमन
4-8 मार्च – पहला टेस्ट, रावलपिंडी
12-16 मार्च – दूसरा टेस्ट, कराची
21-25 मार्च – तीसरा टेस्ट, लाहौर
29 मार्च – पहला वनडे, रावलपिंडी
31 मार्च – दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल – तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल – टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

ये भी पढ़ें : भारत की सुहाना सैनी ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर ट्यूनिस चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक