हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़ करने पर नामजद रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा की मीडिया सेल पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे चुनावी रंग देने में लगी है और एक बार फिर इसे धार्मिक रंग देने पर तुली है। दरअसल भाजपा ने हरीश रावत को उनके मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के बयान पर उनकी फोटो एडिट कर उन्हें …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा की मीडिया सेल पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे चुनावी रंग देने में लगी है और एक बार फिर इसे धार्मिक रंग देने पर तुली है। दरअसल भाजपा ने हरीश रावत को उनके मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के बयान पर उनकी फोटो एडिट कर उन्हें मुसलमान दिखाने की कोशिश की और इस फोटो के माध्यम से उन्हें ट्रोल करना चाहा लेकिन अब यह दांव भाजपा पर उल्टा पड़ता नजर आ रहा है।
दरअसल इस पूरे मामले पर अब कोटद्वार में कांग्रेस नेता एडवोकेट प्रवेश रावत ने पुलिस से नामजद शिकायत की है। इस शिकायत के बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक पेज से भी हरीश रावत की छेड़छाड़ के बाद वायरल की गई फोटो और शिकायती पत्र को वायरल किया गया है।
इतना ही नहीं इसमें लिखा गया है कि “हार दा, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने के लिए पुलिस का सहारा, किस बात का डर है आपको, ऐसे क्यों बौखला गए हैं आप? लेकिन आप जितनी मर्जी एफआईआर करवा लीजिए। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं झुकेगा और देवभूमि की संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़ता रहेगा”। फिलहाल इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है यह कहना मुश्किल है मगर इतना जरूर है कि भाजपा की मीडिया सेल कांग्रेस पर भारी पड़ रही है और अब भाजपा इस मसले को अहम मुद्दा बना रही है।