कोरोना का खौफ: जांच में आया पॉजिटिव तो ट्रैक सूट की डोरी से लगा लिया फंदा, मौत

कोरोना का खौफ: जांच में आया पॉजिटिव तो ट्रैक सूट की डोरी से लगा लिया फंदा, मौत

अगरतला। उत्तर त्रिपुरा जिले में स्थित कोरोना प्रतीक्षा केंद्र में कोरोना संक्रमित एक ट्रक सहायक ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पंजाब के पठानकोट का निवासी था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ट्रक चालक तारसेन सिंह अपने सहायक बलबिंदर सिंह (33) के संग मंगलवार रात को पठानकोट से त्रिपुरा के …

अगरतला। उत्तर त्रिपुरा जिले में स्थित कोरोना प्रतीक्षा केंद्र में कोरोना संक्रमित एक ट्रक सहायक ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पंजाब के पठानकोट का निवासी था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ट्रक चालक तारसेन सिंह अपने सहायक बलबिंदर सिंह (33) के संग मंगलवार रात को पठानकोट से त्रिपुरा के चौड़ाईबाड़ी जांच द्वार पहुंचा था। राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य है।

इसी के तहत वे उसी रात चुड़ाईबाड़ी बिक्री कर परिसर में जांच के लिए गए। जांच में तारसेन की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि बलबिंदर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे स्वास्थ्य कर्मी एक कक्ष में ले गए जहां से उसे पानीसागर में पृथक केंद्र में भेजा जाना था।

जब स्वास्थ्य टीम बलबिंदर को पृथक केंद्र ले जाने के लिए बिक्री कर परिसर पहुंची तो वह उन्हें फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर चुड़ाईबाड़ी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव को कब्जे में लिया। चुड़ाईबाड़ी थाने के प्रभारी अधिकारी बिबास रंजन दास ने बृहस्पतिवार को बताया कि पृथम दृष्टया लगता है।

बलबिंदर ने कोरोना के डर से अपने ट्रैक सूट की रस्सी से खुदकुशी की है। उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़े-

दिग्विजय सिंह बोले- धनी वर्ग की अपेक्षा आम आदमी से अधिक कर ले रही मोदी सरकार