वाराणसी में नकली कोविड वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

वाराणसी में नकली कोविड वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली कोविड वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने वाराणसी के लंका थानांतर्गत रोहित नगर में संचालित गोदाम पर छापेमारी करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरोह का सरगना सिद्दीगिरी बाग …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली कोविड वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने वाराणसी के लंका थानांतर्गत रोहित नगर में संचालित गोदाम पर छापेमारी करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरोह का सरगना सिद्दीगिरी बाग निवासी राकेश थवानी,  पठानी टोला चौक निवासी संदीप शर्मा, नई दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला लक्ष्य जावा, नागपुर के रसड़ा का रहने वाला शमशेर और बलिया के लहरतारा का रहने वाला अरुणेश विश्वकर्मा शामिल है।

चार करोड़ का नकली कोविड शील्ड व किट बरामद

यूपी एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पूरे प्रदेश में नकली कोविडशील्ड व कोविड टेस्टिंग किट की सप्लाई की जा रही है। वहीं मंगलवार को सूचना मिली कि रोहितनगर कॉलोनी इलाके में एक गोदाम में नकली दवाएं रखी हुई हैं।

छापेमारी की गई तो एक फ्लैट में गत्तों में भरकर नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि रखे हुए मिले। जिनकी कुल बाजार कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई गई। मौके पर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यूपी, बिहार, झारखंड आदि में थी सप्लाई

एसटीएफ वाराणसी जोन के डीएसपी विनोद कुमार के अनुसार पूछताछ के क्रम में गिरोह के सरगना राकेश राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था।

लक्ष्य जावा को सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई थी, जो अपने नेटवर्क से यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सप्लाई करता था। विनोद कुमार ने बताया कि सप्लाई रिकॉर्ड की जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जहां-जहां स्टॉक बेचा गया है, वहां के क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग व पुलिस का अलर्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें; लखनऊ: ड्यूटी पर गोंडा गए सिपाही के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, जानें…