बरेली: हाथों पर रचाई मतदान जागरुकता की मेहंदी

बरेली: हाथों पर रचाई मतदान जागरुकता की मेहंदी

 बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में विकास भवन सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से …

 बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस क्रम में विकास भवन सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस सप्ताह पैदल मार्च व स्कूटी रैली भी निकाली जाएगी।

मतदाता जागरुकता अभियान में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी थीम मतदाता जागरुकता रखी गई।

महिलाओं ने वोट की ताकत को पहचानो, वोट हमारा अधिकार, मतदान सबसे बड़ा दान आदि प्रेरित करने वाले स्लोगन हाथों पर लिखे। महिलाओं ने मेहंदी रचे हाथों की सेल्फी ली। इसके साथ ही वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किए। लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि आठ फरवरी तक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।