बरेली: बदायूं रोड की खस्ताहाल दशा नहीं बना चुनावी मुद्दा

बरेली: बदायूं रोड की खस्ताहाल दशा नहीं बना चुनावी मुद्दा

फोटो-30एस 56,57 व 58 बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड भले ही लंबे समय से खस्ताहाल हो लेकिन सड़क की यह हालत चुनावी मुद्दा नहीं बन रही। लोगों का कहना है कि इस सड़क की दुर्दशा को लेकर न जाने कितनी बार नेताओं से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें आज तक कुछ भी …

फोटो-30एस 56,57 व 58

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड भले ही लंबे समय से खस्ताहाल हो लेकिन सड़क की यह हालत चुनावी मुद्दा नहीं बन रही। लोगों का कहना है कि इस सड़क की दुर्दशा को लेकर न जाने कितनी बार नेताओं से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें आज तक कुछ भी नहीं मिला। इसलिए जनता अब नेताओं से सवाल पूछ रही है कि चुनाव के वक्त अब वे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं।

दरअसल, यह रोड एनएचएआई आगरा इकाई के पास है। इसलिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम इस रोड की मरम्मत करने से हाथ खड़े रहे हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से कई बार इस रोड को ठीक कराने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को लिखा-पढ़ी भी की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इससे इस रोड की हालत बेहद खतरनाक हो गई है। करगैना के पास रोड पर भयंकर गड्ढे हो गए हैं। रोड का तमाम हिस्सा टूटा चुका है। नाला निर्माण न पूरा होने से बारिश में पूरा रोड तालाब में तब्दील हो जाता है। अभी कुछ दिन पहले हुई बारिश से भी इस रोड पर जबरदस्त कीचड़ और जलभराव हो गया था।

रोड की इस हालत के चलते न जाने कितनी बार वाहन पलटे तो दुर्घटना का शिकार होकर न जाने कितने ही लोगों को चोटें आई औंर उनकी हड्डी तक टूट गईं। रोड की यह स्थिति काफी लंबे समय से बनी हुई है लेकिन कोई नेता इस रोड को बनवाने के लिए आगे नहीं आया। इतना ही नहीं विरोध की राजनीति करने वाले दलों ने भी सड़क की इस हालत को अपने चुनावी मुद्दे में शामिल नहीं किया। इसके चलते लोगों में जनप्रतिनिधियों के रवैये को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।

बदायूं रोड महत्वपूर्ण सड़क है। इस पर हर दिन नेता-अधिकारी गुजरते रहते हैं। ऐसे में इस रोड की दुर्दुशा किसी से छिपी नहीं है। बावजूद इस रोड को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। -रवि शर्मा

नाला-नालियों की सफाई न होने से इस रोड पर पानी भर जाता है। जलभराव के चलते रोड की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। कीचड़ से वाहनों के फिसलने और पलटने से एक्सीडेंट हो रहे हैं। -संजय कुमार

बदायूं रोड काफी समय से खराब है। अधिकारी सुन नहीं रहे और कोई जनप्रतिनिधि लोगों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इस वजह से इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। -देव अग्निहोत्री

यह रोड चाहे जिस सरकारी संस्था के पास हो लेकिन जनहित में इस रोड का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। वरना हादसों से लोगों के जान को खतरा रहेगा। -संजय सक्सेना

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल