बरेली: ट्रेकोमा के मरीजों की जांच को सर्वे शुरू, एक मरीज मिला

बरेली,अमृत विचार। आंखों की बीमारी ट्रेकोमा का प्रकोप जिले में कैसा है, इसकी जानकारी के लिए शुक्रवार से सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे के लिए शासन की ओर से दिल्ली के एम्स से टीम भेजी गई है। टीम शहर के विभिन्न वार्डों के साथ ही जिले के तीन ब्लॉक क्यारा, बिथरी चैनपुर और फतेहगंज …
बरेली,अमृत विचार। आंखों की बीमारी ट्रेकोमा का प्रकोप जिले में कैसा है, इसकी जानकारी के लिए शुक्रवार से सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे के लिए शासन की ओर से दिल्ली के एम्स से टीम भेजी गई है। टीम शहर के विभिन्न वार्डों के साथ ही जिले के तीन ब्लॉक क्यारा, बिथरी चैनपुर और फतेहगंज पश्चिमी में 1 फरवरी तक टीम सर्वे कर लक्षण वाले मरीजों को रिपोर्ट तैयार करेगी।
दिल्ली से आई टीम ने पहले दिन शहर के सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी समेत अन्य ब्लॉकों के 189 घरों का सर्वे किया। जिसमें बीमारी के लक्षण वाले कुल 640 मरीजों की जांच की गई। इसमें एक मरीज ट्रेकोमा से ग्रसित मिला है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ आई सर्जन डॉ. एके गौतम ने बताया कि ट्रेकोमा आंखों की बहुत पुरानी बीमारी है।
राजस्थान में इसका अधिक प्रकोप देखने को मिलता है। पुराने जमाने में खुले कुएं से पानी पीने के चलते इस बीमारी के मरीज अधिक होते थे लेकिन अब इस बीमारी के मामले खत्म होने की कगार पर हैं। इस बीमारी से संक्रमण होने के चलते पलके खराब हो जाती थीं। समय पर इलाज न कराने पर अंधापन भी हो सकता है।
एम्स से आई टीम ने ट्रेकोमा को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है। टीम के साथ आशा कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है। आगामी 1 फरवरी तक टीम की ओर से सर्वे किया जाएगा।
—डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ प्रशासन
ये भी पढ़ें-
बरेली: ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार को बनाएंगे विधायक