रायबरेली: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का ग्रामीणों ने लगाया बैनर, किया मतदान बहिष्कार
रायबरेली। चुनाव के दौरान वादा कर भूल जाना नेताओं की आदत बन गई है। ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार के मामले तेजी से उठ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कहानी बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है और रायबरेली के अंतर्गत कई विधानसभाओं के कई गांवों में ग्रामीणों की ओर से …
रायबरेली। चुनाव के दौरान वादा कर भूल जाना नेताओं की आदत बन गई है। ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार के मामले तेजी से उठ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कहानी बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है और रायबरेली के अंतर्गत कई विधानसभाओं के कई गांवों में ग्रामीणों की ओर से चुनाव बहिष्कार किए जाने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं।
अब चुनाव बहिष्कार का मामला सरेनी क्षेत्र के ईसेगांव मजरे कंजास गांव का है, जहां लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं देने का फैसला कर लिया है और बाकायदा गांव के अंदर जाने वाली एकमात्र कच्ची सड़क जो की जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है,उस पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है,और रोड नहीं तो वोट नहीं कि लिखज बैनर को लेकर रास्ते पर खड़े होकर लोगों ने विरोध जताया। गांव के लोगों ने कहा कि अधिकारियों और नेताओं के झूठे और कोरे वादों में गांव की जनता अब नहीं आएगी!जब तक गांव तक आने के लिए सुलभ सुसज्जित रास्ता नहीं बनवाया जाएगा तब तक वह लोग वोट नहीं करेंगे।
गांव निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव,रमेश श्रीवास्तव,अवनीश सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में बरसात के मौसम में आवागमन दुर्लभ हो जाता है।गांव को जानी वाली एक मात्र कच्ची सड़क है,जो पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है,बेमौसम हुई थोड़ी सी बारिश में ही जिससे निकलना दूभर हो चुका है,चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा रास्ते को बनवाने का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव के उपरांत कोई दोबारा कोई झांकने भी नहीं आता,जिससे वो लोग पूर्ण रूप से आहत हैं,और आगामी विधानसभा के चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय ले चुके हैं।