बरेली: प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बरेली के ओजस्व को मिला तीसरा स्थान

बरेली,अमृत विचार। यूपी शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर शतरंज में अंडर-14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में सहारनपुर के श्रेयस राज को 4.5 अंक मिलने के साथ पहला स्थान मिला है। दूसरे बोर्ड पर सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी ने लखनऊ के आर्यन पांडे को मात …
बरेली,अमृत विचार। यूपी शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर शतरंज में अंडर-14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में सहारनपुर के श्रेयस राज को 4.5 अंक मिलने के साथ पहला स्थान मिला है। दूसरे बोर्ड पर सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी ने लखनऊ के आर्यन पांडे को मात देकर दूसरा स्थान पाया।
बोर्ड तीन पर रक्षित शेखर ने अथर्व रस्तोगी को, चार पर श्रेयस सिंह ने आध्या गहलोत को, बोर्ड पांच पर केशव सिंघल ने संभव जैन को, बोर्ड छह पर अनिरुद्ध ने अगस्त को, बोर्ड सात पर शिवांश ने अतुल्य को, बोर्ड आठ पर अरनव ने आर्यन पंडित को, बोर्ड नौ पर पार्थ गुप्ता ने दीपांजलि को, बोर्ड दस पर रामानुज मिश्रा ने निरंजना निलय को, बोर्ड संख्या संख्या 11 पर वंदित बंसल ने शिवांग पोद्दार को हराया।
प्रतियोगिता में श्रेयस राज को प्रथम, संकल्प त्रिपाठी को द्वितीय, ओजस्व सक्सेना को तृतीय, श्रेया सिंह को चतुर्थ, रक्षित शेखर को पांचवां, केशव सिंघल को छठा, अनिरुद्ध द्विवेदी को सातवां, शिवांश शर्मा को आठवां, अथर्व रस्तोगी नौवां व वंदित बंसल को दसवां स्थान मिला। हालांकि, नॉक आउट प्रतियोगिता में टॉप चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़े-
बरेली: प्रत्याशियों को मिले सिंबल, परिवर्तन की संभावनाओं पर विराम