यूपी चुनाव 2022 : तीसरे चरण की 59 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से

यूपी चुनाव 2022 : तीसरे चरण की 59 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से

लखनऊ। विधानसभा के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। तीसरे चरण में तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में नामांकन की अन्तिम तिथि 1 फरवरी है। 4 फरवरी तक प्रत्याशी नाम …

लखनऊ। विधानसभा के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। तीसरे चरण में तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में नामांकन की अन्तिम तिथि 1 फरवरी है। 4 फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं जबकि 20 फरवरी को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तीसर चरण के मतदान के लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी होते ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा की 59 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। इस चरण में 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

आज से इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी आरंभ : हाथरस (सु.), सादाबाद़, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (सु.), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु.), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु.), करहल, कायमगंज , अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु.), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु.), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु.), रसूलाबाद (सु.), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु.), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु.), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु.), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु.), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-पहिया जाम होने से एक घंटे तक जंघई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही गोदान एक्सप्रेस

ताजा समाचार

कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग