काशीपुर: संक्रमण बढ़ा तो छह निजी अस्पताल बनाए गए कोविड अस्पताल
काशीपुर, अमृत विचार। कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर आधा दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों को फिर से कोविड अस्पताल बना कर इलाज शुरू कर दिया है। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड तैयार हो गया है। इसमें वेंटिलेटर …
काशीपुर, अमृत विचार। कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर आधा दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों को फिर से कोविड अस्पताल बना कर इलाज शुरू कर दिया है। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड तैयार हो गया है। इसमें वेंटिलेटर समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है।
कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि करीब 22 दिनों में अब तक एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस दौरान संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को भी विभिन्न क्षेत्रों के 36 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, हालांकि अभी तक मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं है। हाल ही में मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल केवीआर, सिद्धि विनायक, आयुष्मान हॉस्पिटल, सहोता हॉस्पिटल, रामनगर रोड पर उजाला हॉस्पिटल, मुरादाबाद रोड पर ग्लोबल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है। जिनमें इक्का-दुक्का कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।