कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए बंद रहा हल्द्वानी बाजार, छोटे कारोबारियों ने उठाए सवाल

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए बंद रहा हल्द्वानी बाजार, छोटे कारोबारियों ने उठाए सवाल

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बाजार बंद रखने के फैसले का असर देखने को मिला। दुकानों में ताले लटके नजर आए। वहीं सड़कों पर भी आम दिनों की अपेक्षा आवाजाही कम रही। जारी आदेश के तहत सुबह 11 बजे तक दूध, दही की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बाजार बंद रखने के फैसले का असर देखने को मिला। दुकानों में ताले लटके नजर आए। वहीं सड़कों पर भी आम दिनों की अपेक्षा आवाजाही कम रही। जारी आदेश के तहत सुबह 11 बजे तक दूध, दही की दुकानें खुली रहीं जबकि रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप और दवा की दुकानें दिन भर खुली रहीं।

फड़ व्यापारी डाल चंद।

इधर, बाजार बंदी को लेकर छोटे व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने आरोप लगाया कि एक तरफ राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में भीड़ जुट रही है, प्रशासन की ओर से वहां किसी तरह से गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है। जबकि कोरोना के नाम पर केवल बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है, जिससे दिहाड़ी मजदूरों और छोटे कारोबारियों की आजीविका प्रभावित हुई है।

दुकान कर्मचारी मोनिश खान।

मटर गली में जूतों का कारोबार करने वाले व्यापारी डाल चंद और दुकान कर्मचारी मोनिश खान ने बताया कि एक तरफ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग हर रोज कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। वहीं कोरोना के नाम पर बाजार बंद कर छोटे कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। अगर शनिवार को बाजार बंद रखने से कोरोना नियंत्रित होगा तो रविवार और बाकि दिनों में क्या होगा।

ऑटो चालक सलीम खान।

ऑटो चालक सलीम खान ने बताया कि सुबह से यात्री न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बाजार बंदी के फैसले पर नाराजगी जताई।