Alwar Case: अलवर विमंदित बालिका केस की CBI जांच से पहले घटनास्थल पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने लगाई झाड़ू
अलवर। विमंदित बालिका केस में गुत्थी अभी तक अनसुलझी नहीं है। गहलोत सरकार ने मामले की CBI जांच कराने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी है। सीबीआई को जांच करने की इजाजत मिलती और वह जांच शुरू करती इससे पहले ही घटनास्थल की सफाई हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस घटना स्थल पर …
अलवर। विमंदित बालिका केस में गुत्थी अभी तक अनसुलझी नहीं है। गहलोत सरकार ने मामले की CBI जांच कराने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी है। सीबीआई को जांच करने की इजाजत मिलती और वह जांच शुरू करती इससे पहले ही घटनास्थल की सफाई हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस घटना स्थल पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू लगा दी है।
यह बात नियम के मुताबिक पूरी तरह से गलत है। ऐसे में चर्चा जोर पर है कि सीबीआई के आने से पहले प्रशासन की तरफ से साक्ष्य समाप्त करने के प्रयास किए गए हैं। अलवर में मूक बधिर बालिका केस के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। बालिका पुल पर लहूलुहान मिली थी।
ये भी पढ़े-
मुंबई में 20 मंजिला इमारत में आग लगने से अब तक 7 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी