बरेली: बच्चे से स्टाफ नर्स तक पहुंचा संक्रमण, होम आइसोलेट

बरेली, अमृत विचार। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी दो साल से लोहा ले रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर में अधिकांश कर्मचारी कोरोना की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती दो माह का मासूम कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बच्चे की देखभाल करने वाली नर्स ने …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी दो साल से लोहा ले रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर में अधिकांश कर्मचारी कोरोना की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती दो माह का मासूम कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बच्चे की देखभाल करने वाली नर्स ने जांच कराई तो वह भी संक्रमित निकली।
पांच लोगों के संपर्क में आई नर्स
सर्विलांस सेल ने नर्स की कांटेक्ट ट्रेसिंग की तो पता चला कि बच्चे से नर्स में संक्रमण फैला है। वहीं, संक्रमित नर्स भी तीन स्टाफ समेत पांच लोगों के संपर्क में आई है। गाइडलाइन के अनुपालन में इन पांच लोगों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। संक्रमित नर्स को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि बच्चे को रेफर किया गया है, लेकिन परिजन उसे घर ले गए हैं। संक्रमित नर्स के संपर्क में आने वालों की शुक्रवार को कोरोना जांच कराई जाएगी।