बिग बॉस 15: एक बार फिर हुई देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत के बीच लड़ाई, बिचुकले ने की ये मांग…
मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में आज कल टिलट टू फिनाले की रेस चल रही है। इस रेस में टिकट जीतने के लिए हर घरवाला अपनी हर मुम्किन कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है। टिकट टू फिनाले के चलते बिग बॉस के घर में फुल …
मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में आज कल टिलट टू फिनाले की रेस चल रही है। इस रेस में टिकट जीतने के लिए हर घरवाला अपनी हर मुम्किन कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है। टिकट टू फिनाले के चलते बिग बॉस के घर में फुल ऑन ड्रामा फैंस को देखने को मिल रहा है। एक बार फिर आने वाले एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच लड़ाई दिखाई देने वाली है।
बता दें, टास्क में देवोलीना अभिजीत के हाथ पर काट लेंगी जिसके बाद वह गुस्से में चिल्लाते नजर आएंगे। इसी के बाद से ये टास्क हिंसा में बदलने वाला है। टास्क के दौरान बॉल्स को बचाने के लिए देवोलीना अभिजीत के हाथ पर काट लेंगी।
देवोलीना के काटने के बाद अभिजीत को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह चिल्लाने लगते हैं कि वह उन्हें पत्थर से मारेंगे और वह कैमरा के पास जाकर अपना हाथ दिखाते नजर आएंगे और उन पर हिंसा करने का आरोप लगाएंगे। वह बिग बॉस से कहेंगे कि काटना क्या गेम का हिस्सा है? उसे शो से निकालो, दरवाजा खोलो। वह चिल्लाते हैं कि मैं उसे पत्थर से मारुंगा और एक कोने से पत्थर उठाने के लिए जाते हैं।
जब अभिजीत पत्थर उठाकर देवोलीना की तरफ आते हैं रश्मि देसाई चिल्लाती हैं दादा। वहीं प्रतीक अभिजीत को रोकने के लिए उनका हाथ पकड़ लेते हैं।
प्रज्ञा जायसवाल के साथ ‘मैं चला’ गाने में नजर आयेंगे सलमान, ये भी आए साथ…
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल के साथ ‘मैं चला’ गाने में नजर आयेंगे। सलमान खान ने एक खास प्रोजेक्ट के लिए भूषण कुमार से हाथ मिलाया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- प्रज्ञा जायसवाल के साथ ‘मैं चला’ गाने में नजर आयेंगे सलमान, ये भी आए साथ…