रामपुर: पिता को याद करके अब्दुल्ला की छलकीं आंखें

रामपुर: पिता को याद करके अब्दुल्ला की छलकीं आंखें

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उस शख्स को रिहा किया जाए जिसकी वजह से तमाम रोशनियां और तरक्कियां हासिल हुई हैं। कहा कि पहाड़ अपनी जगह छोड़ सकता है लेकिन, आजम खां किसी के आगे झुक नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जब कोई फैसला एक …

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उस शख्स को रिहा किया जाए जिसकी वजह से तमाम रोशनियां और तरक्कियां हासिल हुई हैं। कहा कि पहाड़ अपनी जगह छोड़ सकता है लेकिन, आजम खां किसी के आगे झुक नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जब कोई फैसला एक बार कर लो तो फिर उसके कदम पीछे नहीं लेने चाहिए। पिता के नाम पर अब्दुल्ला की आंखें छलक आईं। आजम की तर्ज पर अब्दुल्ला का निशाने पर भी रामपुर के नवाब रहे।

तोपखाना रोड स्थित कार्यालय पर बुधवार की दोपहर पहली बार सपाइयों की वर्चुअल बैठक में अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जब भी सख्त दौर आए जो भी हालात बने हिम्मत नहीं हारें। कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश और पूरा हिन्दुस्तान एक तरफ है, अभी से कह रहा हूं पूरी दुनिया की नजरें रामपुर के चुनाव पर टिकी हैं। कहा कि अगर कोई हाथ भी उठाए तो मेरी खातिर और आजम खां की खातिर जवाब मत देना। क्योंकि आपको मुकदमों में घेरेंगे जिस तरह मुझे मुकदमों में फंसाया गया है। कहा कि सियासत में उरूज पर पहुंचने के बावजूद वह आठ बाई आठ की कोठरी में बंद हैं।

आपकी लड़ाई सरकार से है, आपका चुनाव सरकार से है, और आपको नुकसान पहुंचाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कहा कि यह लोग चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इस लिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि, सपा के प्रत्याशी चुनाव हारें। किसानों पर हुए जुल्म की बाबत कहा कि जब किसानों को कार से कुचला गया तब इंकलाब तो आएगा। बेगुनाह लोगों को भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, मिट्टी चोरी में बेकुसूर लोगों को बंद किया जाएगा तो इंकलाब तो आएगा। कहा कि पिछले पांच सालों में रामपुर वालों के साथ बहुत बुरा हुआ है। जिनसे अपने घर के आगे की सड़क नहीं बनवाई गई वह पर्चे बांट रहे हैं। रामपुर और स्वार की सड़क इसलिए नहीं बनवाई कि अगले चुनाव में क्या कहेंगे। कहा कि वर्ष 2019 में प्रशासन दुश्मनी पर आमादा था लेकिन, आज के बदले हुए दौर में प्रशासन ने चुनाव को कमजोर नहीं किया है।

हर जलसे में पड़ेगी आजम खां की कुर्सी
पिता मोहम्मद आजम खां का नाम आते ही अब्दुल्ला की आंखें छलक आईं और आंसुओं को रुमाल से साफ किया। कहने लगे- कि बे बेगुनाह जेल में बंद हैं, लेकिन आजम खां की कुर्सी हर जलसे में पड़ेगी। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से पूरे प्रोटोकाल के साथ चुनाव लड़ाने को कहा। कहा कि सरकार ने कान को घुमाकर पकड़ा है। उन्होंने मुरादाबाद में बैठे एक अधिकारी को भी निशाने पर लिया और कहा उनके रहते चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता।