लखनऊ: ठंड के कारण ट्रेनों में 40 फीसदी घटे मुसाफिर, प्लेटफार्मों का हो गया ये हाल…

लखनऊ: ठंड के कारण ट्रेनों में 40 फीसदी घटे मुसाफिर, प्लेटफार्मों का हो गया ये हाल…

लखनऊ। कड़ाके की ठंड का असर अब छोटी दूरी की ट्रेनों पर दिखने लगा है। ट्रेनों में दैनिक यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लाइन अब खत्म हो चुकी है। इक्का-दुक्का यात्री ही ट्रेनों को पकड़ रहे चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्मो …

लखनऊ। कड़ाके की ठंड का असर अब छोटी दूरी की ट्रेनों पर दिखने लगा है। ट्रेनों में दैनिक यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लाइन अब खत्म हो चुकी है।

इक्का-दुक्का यात्री ही ट्रेनों को पकड़ रहे

चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्मो पर इक्का-दुक्का यात्री ही ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। स्टेशन पर आने और जाने वाली ट्रेनों मैं सीटें ही नहीं पूरे डिब्बे खाली जा रहे हैं।

रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से मिली जानकारी के मुताबिक 30 से 40 फीसदी तक टिकटों की बिक्री कम हो गई है। ऐसे में कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए गए जनरल के डिब्बे इन दिनों खाली जा रहे है। इनमें लखनऊ-झांसी समेत सीतापुर, प्रतापगढ़, वाराणसी इंटरसिटी के अलावा अन्य छोटी दूरी की ट्रेनों में यात्री घटे है।

कोविड और कड़ाके की ठंड से यात्री परेशान

रेलवे के अनुसार दो कारणों से यात्रियों की संख्या में लगातार कम होती जा रही है। पहला कोविड का डर और दूसरा कड़ाके की ठंड। बीते एक सप्ताह से टिकटों की बिक्री पर असर पड़ा है। लिहाजा दैनिक यात्री ट्रेन से सफर करने से कतरा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे अब उन ट्रेनों की निगरानी बढ़ा दी है, जिन में भीड़ अधिक हो रही है। इसके लिए रेलवे ने एक मोनिटरिंग कमेटी बनाई है जो पुष्पक सहित अन्य रूटों की ट्रेन वेटिंग की निगरानी करेंगे।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव-2022: अखिलेश ने बताया, चाचा शिवपाल किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, जानिए..