अयोध्या: मतदानकर्मी और सुरक्षाबलों को मिलेगी कैशलेस ट्रीटमेंट सुविधा…

अयोध्या। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान सुरक्षाबलों और मतदान कार्मिकों को कैशलेस ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी पुष्टि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अमित कुमार सिंह ने की। कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मिला है निर्देश बताया …
अयोध्या। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान सुरक्षाबलों और मतदान कार्मिकों को कैशलेस ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी पुष्टि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अमित कुमार सिंह ने की।
कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मिला है निर्देश
बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत निर्वाचन डियूटी के दौरान सुरक्षाबलों और मतदान कार्मिकों को कैशलेस ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराये जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है।
विधान सभा निर्वाचन 2022 में तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों अन्य कर्मियों को चुनाव के दौरान नजदीकी राजकीय चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी जिले के राजकीय चिकित्सालयों व आवश्यकता निजी अस्पतालों में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन से निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए समन्वय स्थापित करेंगे।
अयोध्या: रास्ते के विवाद में ईओ और व्यापारी आए आमने-सामने, ये था मामला
अयोध्या। कुमारगंज बाजार में रास्ते के एक विवाद के मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और व्यापारी अब आमने-सामने आ गए हैं। पूरा मामला बाउंड्री के निर्माण से जुड़ा हुआ है। इसे सुलझाने के लिए बुधवार को एसडीएम और सीओ को मौके पर जाना पड़ा। एक तरफ जहां नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उसे सरकारी जमीन बताकर उस पर अपनी बाउंड्री बनाना चाह रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर 50 वर्ष पुराना आवास बताकर व्यापारी अपने लिए रास्ते की मांग कर रहे हैं। विवाद को सुलझाने बुधवार दोपहर बाद उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : गर्भपात के बाद बिगड़ी महिला की हालत, झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग