अयोध्या: कोहरे को चीरकर खिली धूप तो चहक उठा शहर, बच्चों ने खूब की मस्ती…

अयोध्या: कोहरे को चीरकर खिली धूप तो चहक उठा शहर, बच्चों ने खूब की मस्ती…

अयोध्या। घड़ी की सुइयां बुधवार को जैसे ही दो के कांटे पर पहुंची, वैसे ही कोहरे को चीर और गलन को भेद कर करारी धूप खिल उठी। कुंहासे की चादर को हटा कर निकले सूर्य देवता की झलक मिलते ही सर्दी से मुरझाए चेहरों पर राहत की लालिमा दौड़ उठी। घरों में कम्बल और रजाई …

अयोध्या। घड़ी की सुइयां बुधवार को जैसे ही दो के कांटे पर पहुंची, वैसे ही कोहरे को चीर और गलन को भेद कर करारी धूप खिल उठी। कुंहासे की चादर को हटा कर निकले सूर्य देवता की झलक मिलते ही सर्दी से मुरझाए चेहरों पर राहत की लालिमा दौड़ उठी।

घरों में कम्बल और रजाई में दुबके लोग बाहर निकल आए तो चौक बाजार में खरीदारी में जुटे लोगों ने सूर्य देवता के प्रति श्रद्धा निवेदित की। स्कूल में चल रही छुट्टियों के बाद घर में दुबके नौनिहालों का रुख भी परिवार के साथ पार्कों की ओर हो चला, फिर क्या था आॅनलाइन पढ़ाई से ऊबे बच्चों ने भी अपनी मस्ती की पाठशाला पार्कों में सजा ली।

काफी दिनों से शहर चल रहा था कोहरे का तांडव

सप्ताह भर से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच बुधवार का दिन फिलहाल राहत भरा रहा। सुबह से कोहरे और गलन से कांप रहे लोगों के लिए दोपहर सुखद संदेश लेकर आई। दो बजे के करीब बादलों की ओट से सूर्य देवता ने दर्शन दिए, चंद मिनटों बाद ही आसमान पर छाया कुहासा पूरी तरह से छंट गया और करारी धूप ने लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी। खासकर बुजुर्गों को तो जैसे सर्दी की सिहरन में संजीवनी मिल गई हो।

बुजुर्गों, महिलाओं ने धूप देखते ही छत का किया रुख

लोगों ने आनन-फानन में घर के बुजुर्गों को लाकर धूप में बैठाया। महिलाओं को भी राहत मिली, घर का चूल्हा चौका निपटा चुकी महिलाओं ने भी छत का रुख किया। सप्ताह भर से सूखने के लिए पड़े कपड़ों के अलावा महिलाओं ने अचार मुरब्बे वगैरह भी धूप में सुखाने के लिए डाल दिए। मोहल्लों में एक दूसरे से सटी छतों पर महिलाओं की मंडली भी खूब जमी दिखाई दी।

सर्दी की सिहरन से राहत मिलने के चलते शहर से गांव तक चहल-पहल भी दिखाई दी। शहर में बाजार में खरीदारी करने निकले लोग धूप का आनंद उठाते दिखाई दिए। सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे। धूप खिलते ही फाइलें समेट कर बाहर चौपाल लगाए दिखाई दिए। बड़ी बात यह कि चुनावी प्रचार में जूझ रहे नेताओं ने भी बुधवार को दोपहर खिली धूप के बाद जनसंपर्क अभियान को रफ्तार दे दी।

खेतों खलिहानों में खेतीबाड़ी के लिए आ जुटे किसानों से अपने अपने पक्ष में वोटों की चिरौरी करते दिखाई दिए। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगामी कुछ दिनों तक और मौसम में गिरावट रहेगी। सर्द हवाओं के साथ गलन और कोहरा बरकरार रहेगा। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 14 रिकार्ड किया गया।

पार्कों में सजी मस्ती की पाठशाला

बला की सर्दी से बेहाल नौनिहालों ने धूप खिलने के बाद पार्कों में मस्ती की पाठशाला सजाई। गुलाबबाड़ी में बच्चे और परिवार के लोग खिली धूप में मैदान में पिकनिक मनाते दिखाई दिए। कंपनी गार्डन और अन्य पार्क भी बच्चों और बड़ों से गुलजार दिखाई दिए। बच्चों का कहना था कि रविवार को भी कोहरे के कारण नहीं घूम सके कम से कम बुधवार को तो घर से बाहर निकलने का अवसर मिला। सड़कों पर भी दोपहर बाद लोगों की आवाजाही सुबह की अपेक्षा अधिक दिखाई पड़ी।

ये भी पढें; Jaggery Tea Benefits : सर्दियों में पिएं गुड़ की चाय, जानें इसके फायदे

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री