18 मार्च को रिलीज होगी ‘बच्चन पांडेय’, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खिलाड़ी कुमार ने दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्में जल्दी-जल्दी बड़े पर्दे पर ती रहती हैं। अभी जल्द ही एक्टर की फिल्म अतरंगी रे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ 18 मार्च को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर नए पोस्टरों …
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्में जल्दी-जल्दी बड़े पर्दे पर ती रहती हैं। अभी जल्द ही एक्टर की फिल्म अतरंगी रे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ 18 मार्च को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर नए पोस्टरों के साथ अपनी फिल्म बच्चन पांडेय की रिलीज डेट का एलान किया है। अक्षय कुमार ने दो पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिन पर उनका किलर लुक नजर आ रहा है। सिर पर साफा, आंखों पर रंगीन चश्मा, गले में चेन और कंधे पर हथियारों का जखीरा।
दूसरे पोस्टर पर एक जुगाड़नुमा गाड़ी में अक्षय अपनी पलटन के साथ नजर आ रहे हैं और हाथों में हथियार लहरा रहे हैं। फिल्म इस साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।ल अक्षय ने फिल्म के पोस्टर्स शेयर करके दिलचस्प अंदाज में जानकारी दी।
उन्होंने एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा को टिक करते हुए बताया कि बच्चन पांडेय सारे मसालों से भरपूर फिल्म होगी। इसके साथ उन्होंने लिखा, लोडिंग दिस होली। सिनेमाघरों में 18 मार्च को रिलीज होगी।
गौरतलब है कि फरहाद सामजी निर्देशित बच्चन पांडेय का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, सहर्ष शुक्ला और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पंजाबी गाने का वीडियो फैंस के साथ किया शेयर, दिया ये टास्क…
छोटे पर्दे की जानीमानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पंजाबी गाना ‘बाबुल दा वेहडा’ का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपने फैंस को एक बेहद इंटरेस्टिंग टास्क दिया है। 2022 की शुरुआत के साथ दिव्यांका ने पंजाबी म्यूजिक वर्ल्ड में अपना कदम रखा है।