बरेली: छात्र-छात्राओं ने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनने की ली शपथ

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। लैंप लाइटिंग के दौरान बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं ने भावी कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनने की शपथ ली। समारोह का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. केशव …
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। लैंप लाइटिंग के दौरान बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं ने भावी कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनने की शपथ ली।
समारोह का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रो चांसलर डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. लता अग्रवाल और वाइस प्रो-चासंलर डॉ. किरन अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नाइटेंगिल प्लेज का संबोधन भी किया। बाद में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रियंका ए मसीह ने शपथ दिलायी और कहा कि वे कभी किसी भी मरीज को कोई भी क्षति नहीं पहुचाएंगे।
वहीं सदैव मानवता के भाव से सेवा करेंगे। इसी संदर्भ में कॉलेज की वार्षिंक रिपोर्ट का उद्बोधन उप प्रधानाचार्य अनीथा पी की ओर से किया गया। डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि नर्सों को सदैव अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए। डॉ. लता अग्रवाल और डॉ. किरन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साक्षरता का महत्व बताया। इस दौरान सभी कक्षाओं के प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कविता शर्मा और रोमा सिंह ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मो. तसलीम खान मौजूद रहे।