पीलीभीत: एडीएम वित्त एवं राजस्व भी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 260 के पार
पीलीभीत,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। अभी तक की रिपोर्ट में बाहर से आने वाले और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे। अब कोरोना स्वास्थ्य विभाग से निकालकर कलेक्ट्रेट में घुसना शुरू हो गया है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में एडीएम एफआर और …
पीलीभीत,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। अभी तक की रिपोर्ट में बाहर से आने वाले और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे। अब कोरोना स्वास्थ्य विभाग से निकालकर कलेक्ट्रेट में घुसना शुरू हो गया है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में एडीएम एफआर और स्वास्थ्य कर्मी समेत 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती देखकर स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई है। एडीएम के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर कलेक्ट्रेट और उनके कार्यालय को सैनिटाइज कर संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की कोरोना की जांच कराई गई है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 260 के पार हो गई है।
मंगलवार को एडीएम वित्त को कई दिन से हल्का बुखार और खांसी आ रही थी। इस पर उन्होंने अपनी एंटीजन किट से कोरोना की जांच कराई। 30 मिनट बाद आई जांच रिपोर्ट उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एडीएम के पॉजिटिव होने की खबर कलेक्ट्रेट में पहुंची। तो खलबली मच गई। वर्तमान में वह निर्वाचन का काम भी वहीं संभाल रहे हैं।
रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ डॉ आलोक कुमार के निर्देश पर टीम ने संक्रमित एडीएम को दवा देने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा पूरे कलेक्ट्रेट को सैनिटाइज कर सभी कर्मचारियों की कोरोना की जांच की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इधर एडीएम के पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट में सख्ती बढ़ा दी गई है।
साथ ही ऑफिसर कॉलोनी को भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इधर सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में सीएमओ कार्यालय में आई डीएसपी विंग में कार्यरत ब्रजेश कैम, अर्बन पीएचसी पर कार्यरत फार्मासिस्ट अमरेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में शहर के शुगर फैक्ट्री रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है।
यह भी पढ़े-
पीलीभीत: बेर तोड़ने गई बच्ची को बंधक बनाकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज