मुरादाबाद : नगर विधायक और हिंदू धर्म के प्रति की आपत्तिजनक टिप्पणी

मुरादाबाद : नगर विधायक और हिंदू धर्म के प्रति की आपत्तिजनक टिप्पणी

मुरादाबाद, अमृत विचार। फेसबुक पर नगर विधायक और सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी की इस हरकत से हिंदू संगठनों में जबरदस्त उबाल है। सोमवार को भगवा रक्षा वाहिनी की महानगर अध्यक्ष ने कटघर पुलिस से मामले की शिकायत की। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। फेसबुक पर नगर विधायक और सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी की इस हरकत से हिंदू संगठनों में जबरदस्त उबाल है।

सोमवार को भगवा रक्षा वाहिनी की महानगर अध्यक्ष ने कटघर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल साइबर सेल को रिपोर्ट भेज दी है। इंपेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि साइबर सेल की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सोमवार को कटघर के मछुआपुरा निवासी भगवा रक्षा वाहिनी की महिला महानगर अध्यक्ष चित्रा चौधरी अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ कटघर थाने पहुंची।

उन्होंने बताया कि टिकट फाइनल होने पर शहर विधायक रितेश गुप्ता को उन्होंने फेसबुक पर हार्दिक शुभकमनाएं वाली पोस्ट डाली थी। फेसबुक पर ही मंजीत नामक युवक ने शहर विधायक व सनानत धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। चित्रा चौधरी ने पुलिस को बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों में आरोपी युवक के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। चित्रा का कहना है कि आरोपी युवक ने सनातन धर्म का अपमान किया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायत को जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।