बरेली: नौनिहालों पर कोल्ड डायरिया का खतरा

बरेली,अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका शासन की ओर से जताई जा रही थी। बच्चों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं भी मुकम्मल कर ली गईं लेकिन वर्तमान में बच्चे संक्रमण की जद में कम आ रहे हैं लेकिन अन्य बीमारियों ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका शासन की ओर से जताई जा रही थी। बच्चों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं भी मुकम्मल कर ली गईं लेकिन वर्तमान में बच्चे संक्रमण की जद में कम आ रहे हैं लेकिन अन्य बीमारियों ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है।
कोल्ड डायरिया ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती पांच बच्चों में कोल्ड डायरिया की पुष्टि हुई है।
क्या होता है कोल्ड डायरिया
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल वाजपेई के अनुसार कोल्ड डायरिया भी सामान्य डायरिया की तरह होता है। इसमें मरीज को सर्दी-जुकाम के साथ उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या होती है। बड़ों की तुलना में बच्चे इसकी चपेट में अधिक आते हैं।
ये हैं लक्षण
कंपकपी के साथ सर्दी लगना,कुछ भी खाने के बाद उल्टी या दस्त होना, हल्का बुखार होना, जी मिचलाना
ऐसे करें बचाव
बच्चो को गर्म कपड़े पहनाएं, रात का बचा खाना न खिलाएं, चावलों को सेवन कम करें, पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद पिलाएं, बच्चों को गर्म पानी ही पिलाएं,जरूरत न होने पर बच्चों को घर से न निकलने दें।
यह भी पढ़े-
बरेली: पुरातन छात्र, सेवानिवृत्त शिक्षक और अधिकारी बदलेंगे स्कूलों की तस्वीर