लखनऊ: राजधानी में चरम पर पहुंचा कोरोना, 2392 आए नए मामले

लखनऊ: राजधानी में चरम पर पहुंचा कोरोना, 2392 आए नए मामले

लखनऊ। तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2392 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 789 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा हर संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसमें परिवार के सदस्य …

लखनऊ। तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2392 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 789 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा हर संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसमें परिवार के सदस्य सर्वाधिक पॉजिटिव निकल रहे हैं।

291 यात्रा से लौटे लोग पॉजिटिव

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक हल्के लक्षण वाले 417 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 291 लोग यात्रा करके लौटे हुए हैं। अलग अलग मेडिकल संस्थानों में करीब 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अस्पतालों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव होने से कोविड व सामान्य मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है।

नहीं बढ़ रहा टीकाकरण का आंकड़ा

तेजी से बढ़ती कोरोना की रफ्तार का मतलब है कि टीकाकरण का आंकड़ा नहीं बढ़ रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग मंगलवार से स्कूलों में टीकाकरण का महाभियान शिविर शुरू करने जा रहा है। सोमवार को सीएमओ द्वारा राजधानी के प्रमुख 200 स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र जारी कर बच्चों को वैक्सीन के लिए बुलाया जाएगा।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि सोमवार को स्कूलों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की जिम्मदारी होगी कि वह 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिए बुलाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जनवरी को सिविल अस्पताल से 15 से 18 साल बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था।

मास्क का प्रयोग गायब, नहीं है कोरोना का डर

बता दें कि देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना का घातक अटैक हो गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में खासकर राजधानी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। पिछली दो लहरों के विपरीत इस बार लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। शायद ये ही कारण है कि प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे रहा है और लगातार अपना फैलाव करता जा रहा है।

पढ़ें: प्रदेश में एक लाख के पार हुये सक्रिय कोरोना संक्रमित, ये रही वजह…