यूपी चुनाव 2022: टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता ने पार्टी कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों में टिकटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। इस बीच अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने आज रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की। दरअसल, अलीगढ़ की छर्रा से चुनाव टिकट न मिलने …
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों में टिकटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। इस बीच अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने आज रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की। दरअसल, अलीगढ़ की छर्रा से चुनाव टिकट न मिलने पर वे नाराज थे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह बचा लिया है। पुलिस ने आनन-फानन में आदित्य ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।
बीते पांच साल 5 साल से चुनाव की तैयारी में लगे सपा नेता को जब पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया तो आदित्य ठाकुर नाम के इस कार्यकर्ता ने सपा कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। आदित्य ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इस दौरान आदित्य ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते पांच साल जनता के बीच रहा, पूरी मेहनत की, लेकिन जब टिकट देने की नौबत आई तो पार्टी ने किसी और को टिकट दे दिया। ऐसे में मेरे सामने आत्मदाह के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। आदित्य ने आत्मदाह करने की कोशिश की तो पेट्रोल आंख में भी चला गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे पकड़ लिया।
हजरतगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार सुबह पुलिस ड्यूटी दे रही थी। इसी बीच अलीगढ़ के ठाकुर आदित्य कुछ लोगों के साथ पहुंचे। वहां उसने अपने पास से बोतल निकालकर खुद पर पेट्रोल डालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से पेट्रोल की दो बोतलें और माचिस बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल: सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाया, सख्ती के साथ विवाह व मेले के आयोजन की अनुमति