लखनऊ: खरमास बाद विवाह का दौर शुरू, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ…

लखनऊ। नया साल शादी करने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया था। साल 2022 में तीन महीने (करीब 90 दिन) शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। खरमास के बाद विवाह का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में आप भी शादी अनुदान योजना का लाभ उठा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुदानित …
लखनऊ। नया साल शादी करने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया था। साल 2022 में तीन महीने (करीब 90 दिन) शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। खरमास के बाद विवाह का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में आप भी शादी अनुदान योजना का लाभ उठा सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुदानित सामूहिक विवाह योजना पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यती ने बताया कि, शादी अनुदान योजना के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो गया। सामूहिक विवाह अनुदान के लिए इच्छुक आवेदकों को अपने दस्तावेजों के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय (सर्वोदय नगर स्थित सीडीओ कार्यालय) में आवेदन जमा करना होगा।
बढ़ रहा रुझान
- 2021- 79 फीसद
- 2020-74 फीसद
- 2019-63 फीसद
- 2018-56 फीसद
- 2017-48 फीसद
इनको मिलेगी तरजीह
गरीब परिवार अपनी बेटी-बेटों की शादी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लड़की की आयु 18 साल से और लड़की की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए। इसमें विधवा की पुत्री या स्वयं विधवा यदि दूसरी शादी करना चाहती है तो उनको तरजीह दी जाएगी। साथ ही निराक्षित कन्या, दिव्यांगजन को भी तरजीह दी जाएगी।
कौन है पात्र
शादी अनुदान के लिए आर्थिक रूप से कमजोर शहरी व ग्रामीण परिवारों के लिए अलग-अलग वार्षिक आय निर्धारित की गई है। शहरी परिवारों की वार्षिक आय 56460 रुपये होनी चाहिए। जबकि, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों की वार्षिक आय 46080 रुपये होनी चाहिए। आवेदक जिले का निवासी होना चाहिए।
पढ़ें: लखनऊ: जल्द घोषित हो सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, प्लान बी तैयार…
कितना मिलेगा अनुदान
शादी होने के तीन महीने पहले या तीन महीने बाद तक समाज कल्याण विभाग की साइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह अनुदान लड़की के बैंक खाते में भेज जाएगा। खुद शादी करने पर 20 हजार और सामूहिक शादी होने पर 51 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। इसमे 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। जबकि, 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार रुपये शादी में खर्च के लिए मिलेंगे।
देना होगा प्रमाण
- – आवेदक का पहचान पत्र
- – आवेदक की शादी का प्रमाण पत्र
- – आधार कार्ड
- – जाति प्रमाण पत्र
- – आय प्रमाण पत्र
- – बैंक खाते की डिटेल
- – पासपोर्ट साइट फोटो
- – मोबाइल नंबर