बाराबंकी: उपजिलाधिकारी ने पकड़ी अवैध बालू खनन कर रही जेसीबी

बाराबंकी: उपजिलाधिकारी ने पकड़ी अवैध बालू खनन कर रही जेसीबी

हैदरगढ़, (बाराबंकी)। हैदरगढ़ सोमवार रात को कोतवाली के किल्लेश्वर व अंसारी गांव के सामने महराजगंज सड़क के बगल सिंहपुर रजबहा पर से अवैध बालू खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर ने मौके से पकड़कर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि सूचना …

हैदरगढ़, (बाराबंकी)। हैदरगढ़ सोमवार रात को कोतवाली के किल्लेश्वर व अंसारी गांव के सामने महराजगंज सड़क के बगल सिंहपुर रजबहा पर से अवैध बालू खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर ने मौके से पकड़कर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया है।

एसडीएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि महाराजगंज सड़क के बगल अंसारी गांव के पुल के निकट सिंहपुर रजबहा पर रात के अंधेरे में आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी खनन में लगी हुई है मौके पर मैं व संदीप लेखपाल हैदरगढ़ सहित राजस्व टीम ने पर छापा मारा तो मुझे देखते ही ट्रैक्टर भाग गए और जेसीबी कब्जे में ले ली गई है जिसको कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

कन्नौज: ट्रैक्टर मिस्त्री की हत्या कर तमंचा लेकर थाने पहुंचा आरोपी

छिबरामऊ/कन्नौज। कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर के आवास विकास कॉलोनी से आगे सोमवार देर शाम एक ट्रैक्टर मिस्त्री की गोली। मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारोपी खुद तमंचा व कारतूस लेकर थाने पहुंच गया और उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। छिबरामऊ के ककरैया मोहल्ला निवासी कल्लू उर्फ शानू पुत्र साइयां बाइक मिस्त्री था।

सोमवार देर शाम एक युवक हाथ में तमंचा लेकर उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कल्लू उर्फ शानू को गोली मार दी। इसके बाद हत्यारोपी हाथ में तमंचा और कारतूस लेकर खुद ही थाने पहुंच गया। ये देख कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा चौक गए।

यह भी पढ़ें:-इंडिया ओपन : Ashmita Chaliha ने पांचवीं वरीय एवगेनिया कोसेट्सकाया को हराकर किया उलटेर, पीवी सिंधु भी दूसरे दौर में