संभल: नलकूप के पास अवैध शस्त्र बनाते एक आरोपी को दबोचा

संभल: नलकूप के पास अवैध शस्त्र बनाते एक आरोपी को दबोचा

बहजोई, अमृत विचार। सड़क किनारे स्थित नलकूप के पास दो आरोपी अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने अर्धनिर्मित शस्त्रों और उपकरण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया …

बहजोई, अमृत विचार। सड़क किनारे स्थित नलकूप के पास दो आरोपी अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने अर्धनिर्मित शस्त्रों और उपकरण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव भवन से किसौली को जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित रामगोपाल के निजी नलकूप के पास रविवार देर रात दो अभियुक्त अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे थे। मुखबिर ने दोनों अभियुक्तों के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने एक को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी भाग निकला।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो वह अपना नाम रामगोपाल पुत्र रामफल निवासी किसौली बताया। वहीं फरार आरोपी का नाम नेमपाल पुत्र धर्मपाल निवासी अतरासी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चार तमंचे, दो अर्धनिर्मित तमंचे, एक पोनिया और तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी जब्त किये हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने में जुटी है।

बहजोई पुलिस ने रामगोपाल पुत्र रामफल को अवैध शस्त्रों और उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। रामगोपाल पर कई थानों में पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।  –चक्रेश मिश्र, एसपी