हल्द्वानी: एक्शन में आया स्वास्थ्य विभाग, भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुई कोरोना की जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है। विभाग अब सीधे भीड़ वाले सार्वजिनक स्थानों पर जाकर कोरोना की जांच कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को पता करके उन्हें आइसोलेट किया जा सके। शनिवार को टीपी नगर, रोडवेज बस …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है। विभाग अब सीधे भीड़ वाले सार्वजिनक स्थानों पर जाकर कोरोना की जांच कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को पता करके उन्हें आइसोलेट किया जा सके।
शनिवार को टीपी नगर, रोडवेज बस स्टैंड, विशाल मेगा मार्ट और बिग बाजार में कोरोना जांच की गई।
एसीएमओ ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच को और भी बढ़ाया जाएगा। इससे जिले में कोरोना जांच की संख्या बढ़े। जांच के दौरान निर्धारित की गई टीमों में प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे। हल्द्वानी में संग्रह अमीन पान सिंह मटियाली, कमल रावत, रणजीत सिंह रावत और रमेश चंद्र बेलवाल थे। साथ ही टीम प्रभारी के तौर पर नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल और हरीश चंद्र शामिल रहे। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि हल्द्वानी शहर में कोरोना जांच अभियान को और तेज किया जाएगा।