टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, संजीदा शेख और आमिर अली का हुआ तलाक…
कई कपल ऐसे होते हैं जो फैंस के लिए एक आइडल कपल की इमेज बना लेते हैं फिर वो चाहे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो या टीवी इंडस्ट्री में, लेकिन जब उन्हीं कपल के अलग होने की खबर आती हैं तो फैंस का दिल टूट जाता है। कुछ ऐसा ही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और …
कई कपल ऐसे होते हैं जो फैंस के लिए एक आइडल कपल की इमेज बना लेते हैं फिर वो चाहे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो या टीवी इंडस्ट्री में, लेकिन जब उन्हीं कपल के अलग होने की खबर आती हैं तो फैंस का दिल टूट जाता है। कुछ ऐसा ही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और आमिर अली के मामले में हुआ। खबर आ रही कि संजीदा शेख और आमिर अली का तलाक हो गया है।
आमिर या संजीदा में से किसी ने इस खबर की जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के एक करीबी ने इसका खुलासा किया है।
आमिर या संजीदा के करीबी ने बताया कि करीब 9 महीने पहले ही दोनों के कानूनी तलाक के कागजात आ चुके हैं। दोनों अब अपनी निजी जिंदगी में अलग-अलग आगे भी बढ़ चुके हैं। आमिर और संजीदा दोनों ही अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं और इसलिए दोनों ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
पढ़ें- तनीषा मुखर्जी ने अपनी शादी की बातों पर तोड़ी चुप्पी, वायरल हुईं थी ये फोटो, देखें…
रिपोर्ट के मुताबिक आर्या की कस्टडी संजीदा शेख को मिली है। तलाक के बाद संजीदा अपने पैरेंट्स के साथ रह रही हैं।
आमिर अली और संजी़दा शेख के तलाक ने दिल तो तोड़ा है लेकिन अगर दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं, तो फैंस भी उनकी खुशियों में खुश हैं।
बता दें आमिर और संजीदा़ ने 2012 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें…