बरेली: सपा नेत्री ने बाइक रैली निकालकर दिखाई जनता में पकड़

बरेली, अमृत विचार। सपा नेत्री व पूर्व मंत्री डा. साधना मिश्रा ने बाइक रैली निकालकर जनता में अपनी पकड़ का अहसास कराया। कैंट विधानसभा से संभावित प्रत्याशी साधना की रैली का शहर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। सेटेलाइट बस अड्डे से युवाओं के जोश के साथ शुरू हुई रैली श्यामगंज, कालीबाड़ी, पटेल चौक, …
बरेली, अमृत विचार। सपा नेत्री व पूर्व मंत्री डा. साधना मिश्रा ने बाइक रैली निकालकर जनता में अपनी पकड़ का अहसास कराया। कैंट विधानसभा से संभावित प्रत्याशी साधना की रैली का शहर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। सेटेलाइट बस अड्डे से युवाओं के जोश के साथ शुरू हुई रैली श्यामगंज, कालीबाड़ी, पटेल चौक, बटलर प्लाजा से होते हुए कचहरी, तुलसी पार्क आवास विकास कैंप कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस दौरान श्यामगंज चौराहे पर महिलाओं द्वारा साधना मिश्रा का स्वागत किया गया। कालीबाड़ी में भी महिलाओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बटलर प्लाजा पर शुभम के नेतृत्व में व्यापारियों ने स्वागत किया। यहां डा. मिश्रा ने कहा कि भाजपा से त्रस्त लोग अब सरकार बदलने के मूड में हैं। 2022 में सपा की सरकार बनेगी तो सर्व समाज का विकास होगा।
इस दौरान सुधांशु पाठक, दीप्ति पांडेय, जलील अहमद, विक्रम सिंह गंगवार, सुनीता यादव, रीना खान, शालिनी सिंह, रोहित, संजीव सक्सेना, मनोहर लाल, हैदर अली, पिछड़ा वर्ग आदि मौजूद थे।