बरेली: कैंट विधायक की पत्नी और बेटा समेत 52 संक्रमित

बरेली: कैंट विधायक की पत्नी और बेटा समेत 52 संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। जिले मे कोरोना अब तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते एक सप्ताह से कोरोना के नये मामलों ने तेजी पकड़ी है। बुधवार को जहां 49 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी तो वहीं गुरुवार को यह आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। गुरुवार को विभाग की ओर से …

बरेली, अमृत विचार। जिले मे कोरोना अब तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते एक सप्ताह से कोरोना के नये मामलों ने तेजी पकड़ी है। बुधवार को जहां 49 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी तो वहीं गुरुवार को यह आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। गुरुवार को विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 52 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है।

अब सक्रिय संक्रमितो की संख्या 157 पहुंच गई है। 4 जनवरी को कैंट विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जांच में कोरोना संक्रमित मिले थे, गाइडलाइन के अनुपालन में 5 जनवरी को उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच की गई थी। गुरुवार को आई रिपोर्ट में विधायक की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इनमें भी कोरोना की पुष्टि
सर्विलांस सेल से मिली रिपोर्ट के अनुसार सात सेना के जवान, फतेहगंज पश्चिमी स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण लेने जनपद से आईं छह महिलाएं, दो डॉक्टर, जिला महिला अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स, सेंट्रल जेल के पांच युवक समेत 52 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ऐसे बढ़ा संक्रमितों का ग्राफ

तिथि – संक्रमितों की संख्या
1 जनवरी – 8
2 जनवरी- 4
3 जनवरी- 14
4 जनवरी- 21
5 जनवरी – 49
6 जनवरी – 52

जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को 50 से अधिक संक्रमितों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। -डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी सर्विलांस सेल