कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दहशत, 300 से अधिक पुलिस कर्मियों का नहीं हुआ टीकाकरण

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दहशत, 300 से अधिक पुलिस कर्मियों का नहीं हुआ टीकाकरण

लखनऊ। कोरोना वायरस का तीसरा वेरिएंट ऑमिक्रोन इन दिनों राजधानी में आतंक मचा रहा है। संक्रमण को फैलने से बचने के लिए पूरा सरकारी महकमा लगा हुआ है। कोविड गाइडलाइंस को फॉलो कराने के लिए पुलिस भी सख्ती बरत रही है। पर यहां तक चिराग तले अंधेरा वाली स्थिति है। खुद पुलिस महकमे के 300 …

लखनऊ। कोरोना वायरस का तीसरा वेरिएंट ऑमिक्रोन इन दिनों राजधानी में आतंक मचा रहा है। संक्रमण को फैलने से बचने के लिए पूरा सरकारी महकमा लगा हुआ है। कोविड गाइडलाइंस को फॉलो कराने के लिए पुलिस भी सख्ती बरत रही है। पर यहां तक चिराग तले अंधेरा वाली स्थिति है। खुद पुलिस महकमे के 300 कर्मचारी अबतक टीकाकरण से वंचित हैं।

प्रदेश स्तर पर हजारों पुलिस कर्मियों का अबतक टीकाकरण नहीं

उत्तर प्रदेश पुलिस के हजारों जवानों का अबतक टीकाकरण नहीं हो सका है। अकेले राजधानी में ही 300 से अधिक पुलिस कर्मी टीकाकरण कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे हैं। हालांकि इस बाबत आला अधिकारियों का कहना है कि केवल उन्हीं पुलिस कर्मियों का अबतक कोविड टीकाकरण नहीं हो सका है, जो किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: भाजपा ने राज्यपाल से पंजाब के गृह मंत्री, डीजीपी को हटाने की रखी मांग

चुनाव ड्यूटी के लिए फंस सकता है पेंच

इन दिनों राजधानी समेत पूरे प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की जा रही है। पर चुनाव ड्यूटी को लेकर भी अभी तक अधिकारी इन पुलिसकर्मियों के लिए निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। दरअसल इनमें से कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं, जिन्हें अबतक एक भी डोज नहीं लग पाई है। तुरंत पहली डोज दी भी जाती है तो दूसरी डोज लेने के लिए कम से कम 84 दिन का समय चाहिए। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने में पेंच फंस सकता है।

अधिकांश पुलिस कर्मियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। लखनऊ जोन में लगभग 300 पुलिस कर्मियों का ही टीकाकरण बकाया है। ये वे पुलिस कर्मी हैं, जो किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के कारण टीका नहीं ले सके हैं। जल्द ही इन सभी का भी टीकाकरण कराया जाएगा…बृजभूषण शर्मा, एडीजी, लखनऊ जोन।

यह भी पढ़ें:-मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा : मुख्यमंत्री योगी