बरेली: रोडवेज बस अड्डों पर ठप पड़ी कोविड हेल्प डेस्क

बरेली: रोडवेज बस अड्डों पर ठप पड़ी कोविड हेल्प डेस्क

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा होने के बाद भी सरकारी विभागों में उसके इंतजाम नजर नहीं आ रहे। पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर बनाई गई कोरोना हेल्प डेस्क से भी कर्मचारी गायब थे। रोडवेज की बसों में यात्रियों के चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिग नजर नहीं आई। कोरोना संक्रमण …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा होने के बाद भी सरकारी विभागों में उसके इंतजाम नजर नहीं आ रहे। पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर बनाई गई कोरोना हेल्प डेस्क से भी कर्मचारी गायब थे। रोडवेज की बसों में यात्रियों के चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिग नजर नहीं आई।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद रोडवेज बस अड्डों पर संक्रमण बचाव के इंतजाम नहीं है। आलम यह है रोडवेज बस अड्डे पर लगाई गई सैनिटाइजेशन मशीनें तक खराब हो गई हैं। यह स्थिति तब है जब हर रोज बड़ी संख्या में चालक-परिचालक अपनी जान जोखिम में डालकर सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों के हाथ सैनेटाइज करने के लिए बस अड्डे पर ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीनें लगाई गई थीं।

देखरेख के अभाव में इनमें से ज्यादातर खराब हो चुकी हैं। बस अड्डे पर यात्रियों की मदद को बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क अब सूनी पड़ी रहती है। बसों में भी यात्री बिना मास्क के सफर करते हैं। चालक- परिचालकों को संक्रमण से बचाने के लिये मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। शहर के पुराना और सैटेलाइट बस अड्डे पर बनी कोडिव हेल्प डेस्क भी सूनी पड़ी हुई है। इस मामले में बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि शहर के दोनों बस स्टैंड पर यात्रियों की जांच के लिए कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। अगर कर्मचारी उसमें नहीं बैठ रहे हैं तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।