बरेली: घर के सामने बना दिया चबूतरा और रोड, टीम ने तोड़ा

बरेली, अमृत विचार। सनसिटी विस्तार कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर के सामने चबूतरे और ऊंची रोड का निर्माण करा लिया। इस वजह से कॉलोनी में जलनिकासी की समस्या पैदा हो गई। कई घरों के सामने पानी भरने लगा। स्थानीय लोगों ने मेयर और नगर आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद नगर निगम की …
बरेली, अमृत विचार। सनसिटी विस्तार कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर के सामने चबूतरे और ऊंची रोड का निर्माण करा लिया। इस वजह से कॉलोनी में जलनिकासी की समस्या पैदा हो गई। कई घरों के सामने पानी भरने लगा। स्थानीय लोगों ने मेयर और नगर आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण तोड़ दिया।
सनसिटी विस्तार कॉलोनी के कई लोगों ने शिकायत की थी कि कॉलोनी निवासी कविता पांडेय नाम की एक महिला ने मुख्य मार्ग पर अपने घर के सामने रोड को ऊंचा करके पक्का चबूतरा बनवा लिया है। इस वजह से उसके घर के आसपास रहने वाले 20 भवन स्वामियों के घरों की जलनिकासी प्रभावित हो रही है। जलभराव भी हो रहा है। कॉलोनी में गंदगी जमा होने से कीचड़ हो गया है। लोग गिरकर जख्मी भी हो रहे हैं। कॉलोनी में बने मंदिर की ओर जाने वाला यह मुख्य रास्ता भी है।
शिकायत के बाद अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर महिला के अपने घर के सामने बनवाए गए पक्के चबूतरे और ऊंची बनी सड़क को ध्वस्त कर दिया। महिला ने विरोध किया लेकिन टीम के सदस्यों ने उसकी एक नहीं सुनी। इस मौके पर नगर निगम के सहायक अभियंता मुकेश शाक्य, अवर अभियंता वीना मौर्य सहित प्रवर्तन दल के कई लोग शामिल रहे। टीम ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।