हल्द्वानी: अंतिम सप्ताह से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर प्री बोर्ड परीक्षा कराई जाए। हाईस्कूल एवं इंटर के परीक्षार्थी परिषदीय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर प्री बोर्ड परीक्षा कराई जाए।
हाईस्कूल एवं इंटर के परीक्षार्थी परिषदीय परीक्षा में विद्यार्थियों की तैयारी परखने के लिए जनवरी के आखिरी सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षा होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाफल घोषित होने के बाद विद्यालय स्तर पर आदर्श मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर विद्यार्थियों से हल कराये जाएंगे।