हरदोई: गंदगी फैलाने से मना करने पर पड़ोसियों ने ली युवक की जान, कुएं में मिला शव

हरदोई: गंदगी फैलाने से मना करने पर पड़ोसियों ने ली युवक की जान, कुएं में मिला शव

हरदोई। गंदगी फैलाने से रोकने-टोकने के चलते पड़ोसियों ने युवक को पहले मारा-पीटा। इसके बाद उसे घसीटते हुए ले जा कर कुएं में फेंक दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया गया है कि शाहाबाद कोतवाली के मगियावां गांव निवासी 35 …

हरदोई। गंदगी फैलाने से रोकने-टोकने के चलते पड़ोसियों ने युवक को पहले मारा-पीटा। इसके बाद उसे घसीटते हुए ले जा कर कुएं में फेंक दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला।

बताया गया है कि शाहाबाद कोतवाली के मगियावां गांव निवासी 35 बड़े भइया पुत्र जीवन लाल खेती-किसानी करता था। शनिवार की शाम बड़े भइया खाना खाने के बाद घर के बाहर अलाव ताप रहा था। इसी बीच उसके पड़ोसी छोटे के घर से गंदगी फैलाई गई। जिस पर बड़े भइया ने एतराज़ जताया।इसी पर छोटे,उसकी पत्नी पुष्पा और बड़े भाई ईश्वरी पहले तो गाली-गलौज करने लगे।

इसके बाद बात आगे बढ़ी तो तीनों लोग उसे वहीं कुछ दूर पर एक कुएं के पास घसीट ले गए। जहां उन्होंने बड़े भइया को कुएं में फेंक दिया। इसका पता होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।छोटे, उसकी पत्नी पुष्पा और भाई ईश्वरी वहां से भाग निकले। पहले तो गांव वालों ने बड़े भइया को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई।

इसके बाद वहां पहुंची दमकल और पुलिस के जवानों ने घंटों मशक्कत की,तब कही युवक को बाहर निकाला जा सका। लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

पढ़ें- हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के भाग्य पर जनता फेरेगी झाड़ू- समित टिक्कू

आखिर कैसे होगा गुजारा ?

हरदोई। बड़े भइया के एक बेटी और दो बेटे हैं। छोटी सी गृहस्थी के बाद भी पत्नी छोटी बिटिया काफी खुश थी।15 वर्षीय बेटी सीतू के अलावा 12 वर्षीय बेटा शोभित और 7 वर्षीय बेटा नितिन के साथ घर-परिवार खुशहाल था। बड़े भइया के न रहने से उसकी पत्नी छोटी बिटिया के सामने गुज़र-बसर का सवाल मुंह बाए खड़ा है। इतनी खेती-बाड़ी भी नहीं है,जो गुज़र-बसर का ज़रिया बन सके। बड़े भइया के घर वालों को लेकर हर कोई परेशान हैं।

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें