बरेली: बीडीए बोर्ड का एजेंडा जारी, आठ बिंदुओं पर होगा मंथन

बरेली: बीडीए बोर्ड का एजेंडा जारी, आठ बिंदुओं पर होगा मंथन

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) बोर्ड बैठक कराए जाने को लेकर तेजी दिखा रहा है। पहले यह बैठक 31 दिसंबर को होनी थी लेकिन इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो का कार्यक्रम तय होने के बाद बीडीए ने बोर्ड की बैठक को …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) बोर्ड बैठक कराए जाने को लेकर तेजी दिखा रहा है। पहले यह बैठक 31 दिसंबर को होनी थी लेकिन इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो का कार्यक्रम तय होने के बाद बीडीए ने बोर्ड की बैठक को निरस्त कर दिया। अब नई तारीख 11 जनवरी तय की गई है। बैठक के लिए एजेंडा जारी कर दिया गया जिसमें आठ बिंदुओं को शामिल किया गया है।

पिछली बार 31 दिसंबर को हुई बोर्ड बैठक को लेकर पार्षद सदस्यों ने इसे लेकर आपत्ति जाहिर की थी कि उन्हें समय से एजेंडा ही नहीं मिला है। इसलिए इस बार बीडीए सचिव योगेंद्र सिंह की ओर से आठ बिंदुओं वाला एजेंडा जारी कर दिया गया। इसमें पहले बिंदु में 7 सितंबर 2021 को हुई बोर्ड की 82 बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि और उसके अनुपालन को लेकर आख्या प्रस्तुत की जाएगी। जबकि बिंदु नंबर दो में प्राधिकरण की रामगंगानगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टर्स में पूर्व में अनुमोदित मानचित्रों में संशोधन एवं नए स्वीकृत तलपट मानचित्रों के संबंध में चर्चा की जाएगी।

इसी तरह अन्य बिंदुओं पर बीडीए की रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर दो में सशस्त्र सीमा बल के आवागमन शिविर के लिए उपलब्ध कराई गई करीब पांच हजार वर्गमीटर भूमि के संबंध में दंड ब्याज माफ करने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसी तरह प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान किए जाने, निष्प्रयोज्य अधिनियमों व नियमों को समाप्त किए जाने सहित कई बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा प्राधिकरण के अध्यक्ष व मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार की अनुमति से कई और प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है।

सेक्टर एक को लेकर की जाएगी चर्चा
बीडीए बोर्ड की 83वीं बैठक में रामगंगानगर आवासीय परियोजना के सेक्टर-एक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मंजिले भवनों सहित अल्प आर्य वर्ग के भी बहुमंजिले भवन नियोजित करते हुए बनाए गए हैं। इस सेक्टर से अर्जित भूमि पर अतिक्रमण हो जाने के कारण कई स्थानों से अवैध कब्जे हटाकर दो कॉलानी के नक्शे पास किए गए हैं। इसमें साबरमती एंक्लेव के लिए 327 और ब्रह्मपुद्ध एंक्लेव के लिए 385 भूंखंडों के लिए मानचित्र स्वीकृत हुए हैं। इस संबंध में बोर्ड सदस्यों के वार्ता की जाएगी।

बीडीए बोर्ड की बैठक 11 जनवरी को आयुक्त सभागार में सायं पांच बजे निर्धारित की गई है। इसके एजेंडे में आठ बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसे लेकर बोर्ड के सदस्यों से विचार-विमर्श होगा। -योगेंद्र कुमार, सचिव, बीडीए

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद