रायबरेली: सड़क हादसे में हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ की मौत

रायबरेली। हास्य अभिनेता और फिल्म बंधु के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ प्रदीप श्रीवास्तव की बांदा-बहराइच मार्ग पर ग्राम अघौरा के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। प्रदीप श्रीवास्तव कार से अपनी ससुराल जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे …
रायबरेली। हास्य अभिनेता और फिल्म बंधु के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ प्रदीप श्रीवास्तव की बांदा-बहराइच मार्ग पर ग्राम अघौरा के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। प्रदीप श्रीवास्तव कार से अपनी ससुराल जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। हरचंदपुर कस्बा निवासी प्रदीप श्रीवास्तव (43) पुत्र अशोक श्रीवास्तव हास्य बुधवार रात करीब 11 बजे वह बांदा बहराइच हाईवे होते हुए कार से ससुराल लालगंज जा रहे थे। इसी दौरान अघौरा गांव के निकट एक ट्रक ने प्रदीप की कार में सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में इलाज के लिए उन्हें सीएचसी बछरावां पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिजनों ने बताया कि प्रदीप श्रीवास्तव हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ होने के साथ भाजपा जिला नगर महामंत्री भी रहे हैं।
पढ़ें: UP Election 2022: नहीं टलेंगे विधानसभा चुनाव, सभी दल समय पर चाहते हैं चुनाव प्रक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रागिनी व उनकी बेटियों सुगंध और भाग्या का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बरेली: विजिबिलिटी न मिलने की वजह से 50 मिनट की देरी से पहुंचे पीएम मोदी, हल्द्वानी के लिए उड़े