लखीमपुर-खीरी: सेमरावां में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या की

लखीमपुर/मितौली-खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सेमरावां में नल पर पानी भरने को लेकर बुधवार की शाम दो पक्षों में विवाद हो गए। इससे गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की लाठी-डंडों और लोहे के बेलचे आदि से पीटकर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। परिवार वाले उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां …
लखीमपुर/मितौली-खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सेमरावां में नल पर पानी भरने को लेकर बुधवार की शाम दो पक्षों में विवाद हो गए। इससे गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की लाठी-डंडों और लोहे के बेलचे आदि से पीटकर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। परिवार वाले उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की शाम हुई।
थाना मितौली क्षेत्र के गांव सेमरा निवासी रामचंद्र उर्फ कल्लू (26) के निजी नल पर गांव के ही अवधेश पक्ष के लोग पानी भरने आए थे, जिसका विरोध करते हुए रामचंद्र ने पानी भरने से मना कर दिया था। यह बात विपक्षियों को काफी नागवार गुजरी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
गुस्साए अवधेश, सर्वेश और शिवम आदि लाठी-डंडा, लोहे का बेलचा लेकर आ धमके और रामचंद्र उर्फ कल्लू की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इससे वहां चीखपुकार मच गई। हमलावरों के आक्रोष को देखते हुए कोई उसे बचाने का साहस नहीं जुटा पाया। हमलावरों ने देखते ही देखते उसे लाठी-डंडों और लोहे के बेलचे आदि से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
परिवार के लोग आनन-फानन में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे रामचंद्र उर्फ कल्लू को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार वालों और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापा मारे, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। सुनीत कुमार ने बताया कि मृतक के भाई महेंद्र ने गांव के ही अवधेश, शिवम और सर्वेश के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
पुताई कर रामचंद्र परिवार का चलाता था खर्च
गांव सेमरावां निवासी रामचंद्र काफी गरीब था। वह मकानों की रंगाई-पुताई का काम कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक रामचंद्र पांच भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसके दो भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उसकी एक बहन है। मृतक की मां चमेली देवी ने बताया कि उसके निजी नल पर आरोपी पक्ष के लोग रोज पानी भरने आते थे।
इस समय वह अपना मकान बनवा रही हैं, इसीलिए पानी भरने से मना किया। आरोप है कि विपक्षियों ने पुत्र की बेलचा और लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी। मां चमेची देवी, भाइयों के साथ परिवार के अन्य लोगों को रो-रोकर हाल बेहाल है।